Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana Enrollment Process In Hindi

आज हम बताएंगे कैसे Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana का आवेदन किया जाता है और साथ ही साथ इसके अनेक लाभों के बारे में चर्चा का करेंगे प्रमाण के साथ।

ये सारी जानकारी को हमने तस्वीरों के साथ आपके सामने पेश किया ताकि इसका आवेदन करते वक्त आपको कोई परेशानी ना आये।

Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है ?

यह योजना भारत के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा आयोजित की गयी है। जिसका आयोजन यानी शुभारम्भ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह योजना ऐसे लोगों के लिए शुरू की है जोकि सरकारी नौकरी नहीं करते यानि की गरीब, मज़दूर, किसान।

ऐसे लोग जो कहीं छोटी मोटी नौकरी करतें हैं आसान शब्दों में कहें तो जिनको पेंशन नहीं मिलती है।

इस योजना में हर महीने हज़ार रूपये प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में पेंशन के रूप में भेजे जायेंगे।

PMSYM Eligibilityयोग्यता प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 

Pradhan Mantri Pension Yojana के तहत १८ साल से लेकर ४० साल तक कोई भी व्यक्ति जिसकी महीने की तनख्वाह १५ हज़ार रूपये से कम है वह लोग इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इस योजना का रजिस्ट्रेशन जन सुविधा केंद्र द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा जन सुविधा केंद्र यानी CSC सेंटर।

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको तीन चीज़ों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पास बुक
  3. मोबाइल नंबर 

यानी आपके आधार कार्ड से जब रजिस्ट्रेशन होगा तब एक OTP यानी One Time Password आपके मोबाइल में आएगा।

यह OTP आपको CSC सेंटर के अधिकारी द्वारा पुछा जायेगा जो की बताना अनिवार्य होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या पूरी होने के बाद आपको एक कार्ड दिया जायेगा। ये कार्ड लाइफ टाइम के लिए वैध रहेगा और इसी की मदद से पूरी उम्र आपको पेंशन दी जाएगी।

Click here – Star Family Health Optima क्या है ? स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के लाभ

How To Apply Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana – आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजनाPmsym Online Registration करना बहुत आसान है आपको पूरी जानकारी दी जाएगी चित्रों सहित।

सबसे पहले हम वेबसाइट ओपन कर लेते हैं जिसका नाम है https://pmsym.csccloud.in/

और एक चीज़ का ध्यान रखिये की इस वेबसाइट को आप हो सके तो Chrome ब्राउज़र में ही ओपन करें। अगर आपके मोबाइल या लैपटॉप में Chrome Browser नहीं है तो पहले आप इसे डाउनलोड कर लीजिये।

Chrome Browser डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।

जब वेबसाइट ओपन हो जाए तो आपको क्लिक करना है इस बटन पर जिसका नाम है Get Started.

फिर हमारे पास डिजिटल सेवा केंद्र का पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको अपना Id Password डाल कर Sign In के बटन पर क्लिक कर लेना है।

Basic Details Form – फार्म के लिए मूलभूत जानकारी

लॉगिन करने के बाद CSC का डेशबोर्ड खुल जायेगा, इसमें आपको New Enrollment यानी नया आवेदन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उसे पूरा भरना पड़ेगा।

जैसे की उसमें पहले आपको अपना आधार नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तारीख, जेंडर सेलेक्ट करें।

अब यहाँ पे ध्यान देने वाली बात है अंत में ये जो ऑप्शन हैं इन्हे आपको NO सेलेक्ट करना है। यानी की आपके पास कोई NPS या ESIC की कोई पालिसी या सर्विस नहीं होनी चाहिए।

और जो आवेदक है वह Tax Payer ना हो।

फिर आपको चेक बॉक्स पे क्लिक करना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना है।

अब थोड़ी देर में OTP आपके मोबाइल में जायेगा इसको आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में चेक करें। जब आपको OTP मिल जाये तो इसे वेबसाइट में भर दें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें।

याद रखिये ये सारी चीज़ें हैं वह अनिवार्य हैं आप इसमें से किसी भी चीज़ को खाली नहीं छोड़ सकते।

वेरीफाई करने के बाद आपका पेज Kyc वाले पेज पर पहुँच जायेगा अब आपको अपना Biometric Machine में अंगूठा लगा कर Kyc का प्रोसेस पूरा करना है। इसे पूरा करने के लिए Start Capture पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :- Benefits of Buttermilk

Nominee And Bank Details

इसके बाद एक और फॉर्म यहाँ पर ओपन हो जायेगा, आप देख सकते हैं जो जो डिटेल्स आपने पहले भरी थी वह अब यहाँ गयी हैं। अब आपको यहाँ अपनी Category सेलेक्ट करनी है। जैसे की SC, ST, OBC या General.

उसके बाद Occupation का चयन करें, मान लीजिये कोई Construction का काम करता है तो यहाँ पर आपको Construction या Road इस टाईप के ऑप्शन का चयन कर लेना है।

उसके बाद आता है आप किस राज्य (State) से हो वह आप चयन कर लें। अब अपना शहर, पिन कोड वगेरा सब भर दें।

अब यह जो North East Region वाली ऑप्शन है इसमें आप अपने हिसाब से चयन करें जैसे की आप अरुणाचल प्रदेश या North East से हो तो ही yes सेलेक्ट करें।

फिर आपको देना है अपने बैंक का IFSC Code और वेरीफाई कर देना है। अब आप अपना अकाउंट नंबर डालें ध्यान रखें अकाउंट नंबर बिलकुल सही भरें नहीं तो आपकी पेंशन किसी और के खाते में चली जाएगी।

अगली ऑप्शन है आप विवाहित हैं या अविवाहित, अगर आप मैरिड हैं तो Spouse Name और Nominee की डिटेल दें।

अब सारी डिटेल भरने के बाद Submit And Proceed पर क्लिक कर दें।

Submit And Proceed Process

Submit And Proceed पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का Confirmation पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।

इसको थोड़ा सा पेज डाउन करके आप नीचे देखेंगे तो वहां पे लिखा है, आपका जो Monthly Contribution कितना होगा।

इसके नीचे एक ऑप्शन है पिन, ये Wallet का Transaction पिन है इसको भरने के बाद जो Monthly Contribution अमाउंट है वह आपके Wallet से डेडक्ट हो जाएगी।

अब Final Confirmation पेज ओपन हो गया है आपके Wallet से Deduct करने के बाद। पहला Contribution जो है CSC के माध्यम से होगा और उसके बाद का बैंक की तरफ होगा।

इसके लिए आपको यह बैंक का फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा ऊपर फोटो में आप Download Mandate Form का बटन देख सकते हैं।

इस Form को Download करने के बाद आपको इसका प्रिंट ले लेना है।

इस फॉर्म में ध्यान देने वाली जो बात है वह ये है की यहाँ पर हस्ताक्षर कहाँ करना है और कौन कौन सा पार्ट फिलअप करना है।

Final Step To Complete The Form of Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana

अब इस फॉर्म में जो ध्यान देने वाली बात है वह यह है की यहाँ पे हस्ताक्षर कहाँ कहाँ करना है और कौन कौन सी ऑप्शन अनिवार्य है।

अगर आपका सिंगल Individual अकाउंट है तो जहाँ Signature of Primary Account Holder लिखा है वहां आवेदक को हस्ताक्षर करना है।

उसके बाद जहाँ Name As in Bank Record लिखा है वहां आवेदक का नाम Capital Letters यानि बड़े अक्षरों में लिख देना है।

एक और ध्यान देने वाली बात है की यहाँ Total Amount जो है वह २४०० दिखा रहा है।

चाहे उसका Monthly Premium ५० रूपये, ६० रूपये या ७० रूपये हो पर यहाँ Maximum Contribution २४०० दिखा रहा है ऐसा क्यों ?

वह इसलिए अगर आप Amount के नीचे देखेंगे तो यहाँ लिखा है Maximum Amount वह भी Yearly Mode पर।

अब फॉर्म भरने के बाद इसे एक बार अच्छी तरह से चेक कर लीजिये और चेक करने के बाद इसे Computer में स्कैन कर लजिए।

स्कैन करने के बाद अब दोबारा CSC की वेबसाइट में आएं और Choose File वाले बटन से अपनी Document को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।

इसे भी पढ़ें :- Citizenship Amendment Bill In Hindi

जैसे ही अपलोड करेंगे थोड़े समय बाद ही ये अपलोड कम्पलीट हो जायेगा और आपका Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana का कार्ड यहाँ पर दिख जायेगा।

ये कार्ड बिलकुल वैध है और Download Now पर क्लिक करते ही यह आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा।

यह कार्ड PDF Version में डाउनलोड होगा जिसे आप बड़ी आसानी से Acrobat Reader से ओपन करके देख सकते हैं।

Conclusion :- निष्कर्ष

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana भारत के लोगों के लिए एहम भूमिका निभा रहा है।

LIC India इस योजना से बहुत लोगों को लाभ पहुंचा रही है। आप भी अगर मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो Registration जरूर कराएं और लाभ पाएं।

Click here – Kamal Kakdi (Lotus Root) Benefits And Recipe in Hindi

To Know Some Great Stuff Do Visit TipsFeed

To Know Some Great Stuff Do Visit TNExams

To Know Some Great Stuff Do Visit TripBates