PayBox से रोज़ पैसे कैसे कमाएं ? PayBox Games (2021) Amazing Tricks in Hindi

PayBox यानि पैसा कमाने का नया तरीका, आज के आधुनिक युग में हम सभी लोगों का झुकाव ऑनलाइन कार्यों की ओर होता है जिस में आसानी से जल्दी से पैसे कमाए जा सके। हालांकि यह सत्य भी है कि इस मामले में सावधानी रखना भी बेहद जरूरी होता है।

दिनों दिन बढ़ते हुए अपराधों के मद्देनजर हमारे मन में डर भी सताने लगता है। ऐसे में यदि आप हमारा PayBox आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे तो आपको मदद हो सकती है। और आप जान जाओगे की Pay Box से आसानी से पैसे कमाने के तरीके।

क्या है PayBox ( What is PayBox in Hindi)

हमें मालूम है कि आपके मन में कई सारे सवाल उठ रहे होंगे तो आज हम Paybox की सारी जानकारी आपको देने वाले हैं। सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Paybox है क्या?

Pay box एक ऑनलाइन वेबसाइट है। इसमें आपको कई प्रकार के टास्क दिए जाते हैं। जब आपके सारे टास्क पुरे हो जाते हैं, तो आपको Paytm Cash प्राप्त हो जाता है।

Pay box के माध्यम से आसानी से Paytm Cash कमाया जा सकता है। इस्तेमाल करने के लिए Pay box  में Register करना जरूरी होता है।

Pay Box में पैसे कमाने के लिए Register करने के तरीके

1) जैसे ही आप Pay box पर जाते हैं, तो आपको साइन अप पर क्लिक करना होगा।

2). Second step में “sign up with google” के option  को क्लिक करना होगा।

3). आगे जाने पर आपको अपना पूरा नाम डालना होगा और continue भी करना होगा।

4). आगे जाने पर अपना पेटीएम नंबर देना होगा और ” Link your wallet” पर क्लिक करना होगा।

5). साथ ही साथ आपको अपनी सिटी का नाम भी डालना होगा।

6). आगे क्लिक करने पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा जैसे ही आप वेरीफाई करेंगे तो मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना होगा।

7). जैसे ही आप मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे फिर आपको ईमेल आईडी भी डालनी होगी इसके बाद अपडेट पर क्लिक करना  होगा।

8). Email ID अपडेट करने पर आए हुए मेल को ओपन करना होगा जिससे बाद में ईमेल वेरीफाई हो जाता है।

9).  ईमेल वेरीफाई करने पर आपको “Start earning” का ऑप्शन मिलता है।

जैसे ही क्लिक करेंगे तो बहुत से टास्ट मिलने शुरू हो जाते हैं जिससे आप Pay box से पैसे कमा सकते हैं।

Click here – English Bolna Kaise Sikhe ? [बस ये TIPS Follow करो और बन जायो मास्टर ]

इन्हे भी पढ़ें :

Pay Box से पैसे कमाने के आसान तरीके

अगर आप Pay box का उपयोग करते हैं, तो इसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद भी होगा।

1) Pay Box  में देने होंगे, होने वाले POLL का दे सही जवाब

जब भी Pay Box का उपयोग किया जाता है, तो नएनए पोल आपको दिखाई देंगे जिसका जवाब आपको कम समय में देकर पैसे कमा सकते हैं। यह आसान तरीके से खेला जा सकता है।

2) Pay Box में पैसे कमाए गेम खेल कर

अगर आप Paybox का इस्तेमाल करते हैं, तो आप यह देख सकते हैं कि इसमें आपको कई तरह के Games भी दिखाई देते हैं।

जिसमें खेलकर आप Paybox के माध्यम से Paytm Cash कमा सकते हैं। आगे जाने पर आपको नए नए गेम मिल जाते हैं।

3). Pay Box मे पैसे कमाने के लिए  उपयोग में लाएं Trends Guess करके

Pay box का उपयोग करके आप Trends guess कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप की गेसिंग   केपेसिटी अच्छी होनी चाहिए।

इसमें आपको एक सवाल पूछा जाता है अगर आपने सही जवाब दे दिया तो तुरंत आप पैसे जीत सकते हैं। इसका जवाब आपको percentage में Guess  करके देना होगा।

4) Puzzle Solve करके

Paybox के माध्यम से आप Puzzle सॉल्व करके भी अच्छाखासा पैसा कमा सकते हैं। जो बहुत ही इंटरेस्टिंग होते हैं और जिन्हें करने में मजा आता है।

5). Poll  और Post Trend करके

इस माध्यम से पैसे कमाने के लिए क्रिएटिविटी की जरूरत होती है। इसके लिए आपको Unique Poll को ही पोस्ट करना होगा। unique poll होने पर ही अप्रूवल मिलने पर आसानी हो जाती है।

ऐसे में आप पैसे कमा सकते हैं और यदि किसी कारणवश Approval  नहीं मिलता है, तो कम पैसे जरुर मिल ही जाते हैं।

Pay Box में पैसे कमाने का आसान तरीका है Refer and Earn

Pay box से Refer and earn के माध्यम से भी कमाई की जा सकती है। आजकल के दौर में हर इंसान सोशल मीडिया का उपयोग करता है।

अगर आप दोस्त और  रिश्तेदारों में सोशल मीडिया जैसे Twitter, Instagram, Whatsapp, Facebook पर Pay Box  की लिंक शेयर करें तो इस से भी आप अपनी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप 10 लोगों से ज्यादा लिंक शेयर करें तो आसानी से आप ₹50 से ज्यादा कमा सकते हैं।

कैसे करें Pay Box  से पैसे ट्रांसफर

जितने भी पैसे आपने Paybox के माध्यम से कमाए हैं वैसे आप आसानी से पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आप रोज ₹100 ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप पैसे को पेटीएम में ऐड करना चाहते हैं तो 24 घंटे में यह काम भी आसानी से हो जाएगा।

जियो फोन में भी किया जा सकता है Pay box का उपयोग

अगर आप Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे भी आसानी से Pay box का उपयोग कर पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए जियो फोन में उपस्थित ब्राउज़र की मदद से Pay box के टास्क को पूरा करना होगा और आसानी से पैसे कमाए जा सकेंगे।

Pay Box हो रहा है लोगों के बीच लोकप्रिय

जैसा कि आपको हमने बताया कि Paybox से पैसे आसानी से कमाए जा सकते है| यही वजह है कि यह अब लोगों के बीच में अधिक लोकप्रिय हो रहा है।

इसमें कोई भी काम करना आसान है और इसे उपयोग करने की कोई आयु वर्ग भी निश्चित नहीं किया गया है। इसे सीखना आसान है और जल्द ही आप मालामाल भी हो सकते हैं।

जैसे ही आप यह खेल खेलेंगे आप महसूस करेंगे कि आपके अंदर Pay box के प्रति उत्साह बढ़ गया है।

अंतिम शब्द

Paybox के बारे में लोगों को सही जानकारी नहीं होती और वे इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना भी नहीं जानते।

हम आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं ताकि आप आसानी से इसके माध्यम से पैसे कमा सके। यह वेबसाइट सुविधाजनक है जिसका  बेझिझक उपयोग किया जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी। और समझ गया होगा की Pay Box क्या है और Pay Box से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं।

Click here – DDT Full Form And Meaning