
All New Get Well Soon Images, Wishes, Quotes in Hindi
हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जी हाँ दोस्तों, आपने ये शब्द कई बार सुना होगा।
दोस्तों जब हमारा कोई अपना बीमार होता है तो हमें कुछ अच्छा नहीं लगता। और हम हर पल उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं।
इस शब्द (गेट वेल सून) का हिंदी में उच्चारण है “जल्दी स्वास्थ हो जायो”, आज हम अपने इस लेख में जल्दी स्वास्थ हो जायो की तसवीरें यानी Get Well Soon Images आपके साथ सांझा करेंगे।
अक्सर इन तस्वीरों और संदेशों का उपयोग आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साँझा करने में करते हैं जैसे की वह बीमार हों या किसी कारण उनकी तबियत ठीक नहीं है इत्यादि।
यह भी पढ़ें :-
स्वास्थ सन्देश तस्वीरों सहित – Get Well Soon Images 2020 in Hindi Format
1. एक दुआ मांगते हैं अपनों से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहत अच्छी हो आपकी और आप मुस्करायो दिलों जान से। |
2. खुदा खैर करे मेरे यार को, हर बला से दूर रखे मेरे यार को, रब से यही दुया है मेरी, जल्दी ठीक करदे मेरे यार को। |
3. बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ, तुमसे ही मेरा सब कुछ है,इतना भी अब न तड़पाओ, प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो। |
4. दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनों से,खुशियां मिलें जग से, रेहमत मिले रब्ब से, प्यार मिले सब से, यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से। Scroll Down to See and Read Speedy Recovery Images And Quotes |
5. बीमार तुम हो, रुक सा में गया हूँ, सांसें तुम हो, तुम बिन थम सा में गया हूँ। |
6.सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से। |
Scroll Down to See and Read Wishing You Well Messages7.जल्दी स्वास्थ्य हो जायो। |
8.तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल। |
9.आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में कामना करता हूँ। |
Scroll Down to See Hope You Get To Feeling Better Soon Images10.आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे। |
11.आशा है आप प्रत्येक दिन नयी ताकत पाएंगे। |
- तो ये थे Get Well Soon Messages हिंदी में, अब आगे बढ़ते हैं नयी तस्वीरों के साथ जो की अंग्रेजी भाषा में होंगी।
- इन तस्वीरों को आप मोबाइल में स्टोर करके आप ईमेल (Email), व्हाट्सप्प एप (Whatsapp) के जरिये अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ साँझ कर सकेंगे।
प्रेमिका के लिए चित्र सन्देश – Speedy Recovery Messages For Girlfriend With Quotes
1. I wish, i was sick instead of you because i simply cannot see you like this. I wish you recover soon, my dear love. |
2. If hugs and kisses could cure, you’d have been immune to everything by now. |
3. While you rest and recover, i’ll be next to you, praying and hoping for a smooth and quick recovery. |
4. I want you back on your feet, Feel better soon. |
ये थे स्पीडी रिकवरी यानी गेट वेल सून Get Well Soon Images and Quotes से सम्बंधित चित्र और तसवीरें अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें।
Leave a Reply