
शिक्षा और सकारात्मक सोच पर महत्वपूर्ण सुविचार – Positive, Education Thoughts In Hindi 🙂
दोस्तों शिक्षा का हमारे जीवन में बढ़ा महत्व है। क्यूंकि बिना अच्छी शिक्षा के इंसान की बुद्धि का विकास संभव नहीं है। एक बच्चे के लिए शिक्षा (Education) कितनी महत्वपूर्ण होती है यह हम सभी जानते हैं।
लेकिन आप सब से और अपने आप से हमारा एक प्रश्न है, क्या हम सही मायनों में अपने बच्चों को शिक्षत कर रहे हैं ?
किताबी ज्ञान के इलावा क्या हम उन्हें नैतिक महत्वता, ईमानदारी, सच बोलना, दूसरों की मदद करना सीखा पा रहे हैं ?
आज हम दा हिंदी गाईड (Thehindiguide) वेबसाइट के माध्यम से कुछ महान लोगों द्वारा बोले गए कुछ शिक्षा पर आधारित सुविचार (Positive, Education Thoughts In Hindi) आपके साथ साँझा करेंगे।
यह सुविचार हम सरल भाषा में आपके सामने प्रस्तुत करेंगे और वो भी चित्रों सहित ताकि आपको इनका महत्व अच्छे से समझ आ सके।
शिक्षा पर प्रेरक महत्वपूर्ण सुविचार – Education Thoughts In Hindi
1.यह पहला सुविचार हमारे देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जी दवारा दिया गया है। जिसमें इन्होने बहुत ही सूंदर तरीके से भाव को प्रकट किया है।
2.यह दूसरा सुविचार हमारे देश के पहले प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू जी दवारा दिया गया है। जो हमें हर संकट से बहार निकलने को प्रेरित करता है।
जो सफल हुए उनसे सीख लो, इस समय को भीख लो।
3.तीसरा सुविचार महान लेखक टॉमी न्यूबेरी दवारा बनाया गया है जो काफी प्रसिद्ध हुआ है।
4.जैक माँ जो की चीन के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं और अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं उन्होंने इस सुविचार को अपने शब्द दिए हैं।
5.Winston Churchill ब्रिटिश राजनीतिज्ञ थे और यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री भी रहे हैं यह पंक्ति उनके द्वारा दी गयी है।
वही होता है यहाँ सफल, जो करता है मेहनत हर पल।
6.समी बलोच का यह सुविचार हमें ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
7.संदीप महेश्वरी जो की एक प्रसिद्ध यूटूबेर और फोटोग्राफर हैं, यह पंक्ति उनके दवारा बनायीं गयी है।
मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती।
8.अमरीका के पास्टर रोबर्ट स्कुलर ने यह प्रेरणादायक विचार पेश किया है वह एक विख्यात टेलीविज़न कलाकार भी थे।
9.भारत के मशहूर साधु समाज से सम्भित गुरु जग्गी वासुदेव जी ने इन पंक्तियों की रचना की है। जिन्होंने अपने अनुयायिओं को आध्यात्मिकता पर काफी शिक्षा दी।
10.भारत के महान वैज्ञानिक सवर्गीय श्री अब्दुल कलाम जी ने ये सुविचार पेश किया है। रामेश्वरम में जन्मे कलाम जी भारत के ग्यारवें अध्यक्ष रह चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Kamal Kakdi (Lotus Root) Benefits And Recipe in Hindi
- Star Family Health Optima क्या है ? स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के लाभ
सकारात्मक विचार हिंदी अर्थ सहित – Positive Thoughts In Hindi With Meanings
1मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती।
4शिक्षा के भाषण पर कुछ महत्वपूर्ण शब्द – Some Words About Education Speech
धन हो या सोना दोनों के गुम हो जाने का डर हो सकता है। पर यही धन को यदि हम ज्ञान में परिवर्तित करते हैं तो कभी कम नहीं होगा। और ना ही उसकी चोरी हो सकती है।
शिक्षा का महत्व हमने बचपन से ही देखा है, मेरे माता पिता का मानना था की ज्ञान वह निवेश है जिसका मुनाफा, जीवन के अंत तक मिलता रहता है। एक राजा अपनी शक्ति के बल पर केवल वहीँ तक पूजा जाता है जहाँ तक उसका साम्राजय फैला होगा। वह केवल अपनी प्रजा का प्रिय होता है पर अपने ज्ञान की कीर्ति फैलाने वाले अल्बर्ट आईन्स्टाईन, विल्लियम शेक्सपियर, रबिन्द्र नाथ टैगोर सिर्फ अपनी जन्म भूमि में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजे जाते हैं।
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं, ये अपने आप में ही एक जीवन है।
सम्पूर्ण मानव जाती के लिए वो प्रेरणा स्रोत माने जाते हैं। बिना इस बात की चिंता किये की अंत परिणाम क्या होगा। साल के अंत में जब हम परीक्षा देने बैठेंगे तो याद रहेगा या नहीं, अच्छे अंक आएंगे या नहीं अरे दोस्तों आपके ये शिक्षा के ये दिन आपको कुछ समय के लिए गंभीर ज़रूर रख सकते हैं। पर इस गंभीरता का फल आपको, आपके आने वाले दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा मिलेगा।
क्यूंकि में मह्सूस करता हूँ की जब आप ज्ञान का पीछा करोगे अंक हमेशा आपके पास ही आएंगे। दो चीज़ें इंसान यदि अपने जीवन में सीख लेता है तो वो उसे कभी भूलता नहीं, एक तैरना और दूसरा है साईकल चलाना।
सालों बाद भी अगर आप इन क्रियायों को करेंगे तो कभी भी इस बात की चिंता नहीं होगी की आपको तैरना या साईकल चलाना याद है की नहीं। मेरा ऐसा मानना है की हथियार,पैसा किसी को बलवान नहीं बनाते। या अगर बनाते भी हैं तो कुछ समय के लिए ही बना पाते हैं। दौलत आज होगी कल नहीं, शस्त्र का ज्ञान तभी तक काम आएगा जब तक वो शस्त्र चल सकता है।
पर शास्त्र का ज्ञान कभी नहीं रुकता। शास्त्र विज्ञान शस्त्र विज्ञान से ज्यादा असरदार, प्रभावशाली और शक्तिशाली होता है। तो सीखते रहिये, ज्ञान का धनि व्यक्ति हमेशा ही सम्मान और आदरयोग होता है क्यूंकि ज्ञान वो कवच है जो आपके जीवन में आने वाले कठिनाईओं से आपकी रक्षा करेगा। फिर किसी भी शस्त्र की आपको आवश्यकता नहीं होगी। अमिताभ बच्चन
निष्कर्ष – Conclusion on this topic Positive, Education Thoughts In Hindi
उम्मीद करता हूँ शिक्षा और सकारात्मक सोच पर यानि की Positive, Education Thoughts In Hindi आधारित ये लेख आपको बहुत पसंद आया होगा। आप इस लेख में दिए गए विचारों को अपने जीवन में लाएं और देखें इसके अच्छे परिणाम।
Leave a Reply